पटना(PATNA):कोलकाता में डॉक्टर की हत्या के विरोध में पूरे देश के डॉक्टरों में उबाल है. जिसको लेकर देश के अलग अलग हिस्सों में डॉक्टर हड़ताल कर प्रदर्शन कर रहे है, वहीं अब डॉक्टरों के हड़ताल का हर्जाना मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. आज पटना के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल में इसकी बानगी देखने को मिली. जहां डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से बीमार बेटे को लेकर अस्पताल के बाहर एक मां तड़पती रही.
पूरे देश के डॉक्टरों में घटना को लेकर गुस्सा है
आपको बताये कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई शर्मनाक घटना के विरोध में पूरे देश के साथ बिहार के सभी डॉक्टर भी हड़ताल कर रहे है. वहीं आज पटना के एनएमसीएच अस्पताल में हड़ताल की वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जहां सबसे बड़ा दूसरा अस्पताल NMCH के मेन गेट को डॉक्टरों ने बंद कर दिया. वहीं गेट के बाहर
बीमार बेटे को लेकर घंटों रोती बिलखती रही लाचार मां
वहीं इस दौरान अस्पताल के मेन गेट पर गार्ड और मरीज के परिजनों में आज जमकर नोकझोंक हुई. जहां ई-रिक्शा पर सवार बीमार बेटे की इलाज के लिए अस्पताल पहुंची मां तड़पती रही, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की.