गोपालगंज(GOPALGANJ):बिहार के गोपालगंज जिले से एक दुखद खबर सामने आई है जहां श्राद्धकर्म के दौरान नहाने गये चार युवक गंडक नदी में डूब कर लापता हो गए.वही इस घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ के टीम ने लापता युवकों के तलाश में जुट गई है.
यह पूरा मामला है
घटना बैकुंठपुर थाना के मुंजा बोल्डर के समीप की है.लापता युवको में 18 वर्षीय सुजीत कुमार और 14 वर्षीय सुमित कुमार,दोनो के पिता सतन राय, 19 वर्षीय निखिल कुमार,पिता- नवलेस राय और 18 वर्षीय संजीव कुमार, पिता श्रीलाल यादव शामिल है. लापता सभी युवक एक ही परिवार के बैकुंठपुर थाना के जादोपुर मटियारी गाव के रहने वाले है.
एक को बचाने के चक्कर में डूब गए सभी
बताया जाता हैं कि बैकुंठपुर के जादोपुर मटियारी गांव निवासी नवलेस राय के माताजी का आज दशकर्म था.रीति रिवाज के अनुसार परिवार के सभी लोग मुंडन कराने के बाद मुंजा बोल्डर के समीप गंडक नदी में स्नान करने गए थे. गंडक नदी में नहाने के दौरान सुजीत कुमार डूबने लगा.डूबते युवक को बचाने गये तीनो युवक सुमित कुमार,निखिल कुमार और संजीव कुमार भी नदी के तेज धार में बह गए.वही इस मामले में सदर एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि चार लड़के डूब गए है. एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय प्रशासन के मदद से लापता लड़को की तलाश जारी है. अगर कोई घटना घटित होता है तो बिहार सरकार के तरफ से जो आपदा की राशि चार लाख रुपए उसे दिया जाएगा.