गोपालगंज(GOPALGANJ): बिहार में शराबबंदी के बावजूद धड़ल्ले से शराब की अवैध बिक्री जारी है. राज्य में पार्सल वैन के जरिए तो कभी फल-सब्जियों के बीच छुपा कर शराब की तस्करी की जा रही है. तस्करों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर पुलिस छापेमारी भी कर रही है. इस बीच अब राज्य में जहरीली शराब का कहर देखने को मिल रहा है. राज्य के सीवान और छपरा में बीते दिनों में जहरीली शराब के कारण कई मौतें हो गई हैं. गोपालगंज में भी जहरीली शराब का तांडव देखने को मिल रहा है. जहरीली शराब के कारण हो रही मौतों पर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.
पिछले साल जेल भी जा चुका था लालदेव मांझी
वहीं, इस जहरीली शराबकांड में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. शराबकांड मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि, गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के उसरी गांव में बीते दिन जहरीली शराब के कारण जिस व्यक्ति (लालदेव मांझी) की मौत हुई थी, वह शराब माफिया था. इसे लेकर लालदेव मांझी पिछले साल जेल भी जा चुका था.
पुलिस ने बताया कि, शराब पार्टी करने के लिए लालदेव मांझी ने ही शराब मंगवाई थी और अपने बेटे के साथ-साथ अन्य लोगों को भी शराब पिलाई थी. जिसके बाद लालदेव की मौत हो गई और उसके बेटे की हालत गंभीर है, जिस का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. वहीं, साथ में शराब पीने वाले दूसरे व्यक्ति लालबाबू राय की भी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पटना ले जाने के दौरान मौत हो गई.
बरामद किये गए शराब को किया गया नष्ट
वहीं, अब तक दो संदिग्ध लोगों की मौत होने की पुष्टि गोपालगंज के SP अवधेश दीक्षित ने की है. SP अवधेश ने बताया कि लालदेव मांझी शराब तस्कर है. जब उसके घर में छापेमारी की गयी तो शराब बरामद किया गया. बरामद किये गए शराब को नष्ट कर दिया गया है. इलाके में पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. पीड़ितों को बेहतर इलाज मिले इसके लिए पुलिस और प्रशासन लगातार मॉनीटरिंग कर रही है.
एसआइटी की दो टीमें गठित
बता दें कि, मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अवधेश दीक्षित ने जहरीली शराबकांड की जांच करने के लिए एसआइटी की दो टीमें गठित की है. उन्होंने बताया कि, SIT की एक टीम बैकुंठपुर, महम्मदपुर, सिधवलिया समेत अन्य इलाकों में शराब तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी कर उनकी गिरफ्तारी कर रही है.
वहीं, दूसरी SIT टीम शराब कांड में जेल से बाहर निकले तस्करों की गतिविधियों की जांच कर रही है. एसपी ने कहा कि, एक-एक बिंदु पर जांच किया जा रहा है ताकि कोई भी दोषी बख्शा न जा सके. पुलिस की ओर से अब तक पांच हजार लीटर से ज्यादा अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया जा चुका है और आधे दर्जन से अधिक धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है.
छिपायें नहीं, अपना इलाज कराएं: एसपी
साथ ही एसपी अवधेश दीक्षित ने लोगों से अपील की है कि, यदि किसी व्यक्ति ने जहरीली शराब पी है तो उसे छिपायें नहीं, अपना इलाज कराएं. पुलिस पदाधिकारी और मेडिकल टीम भी घर-घर जाकर लोगों से पूछताछ कर रही है और बीमार लोगों का इलाज कराने के लिए निर्देश दे रही है.
रिपोर्ट: ऋषिनाथ