टीएनपी डेस्क(TNP DESK):कई बार आपने अपने घर में लगे बल्ब और ट्यूबलाइट के अगल-बगल किट पतंगों को उड़ते हुए देखा होगा. ये छोटे-छोटे किट पतंगे आपको इतना ज्यादा परेशान कर देते हैं कि आपको आखिर में परेशान होकर लाईट्स ही बंद कर देते है,क्योंकि यह लाइट की तेज रोशनी में इतना ज्यादा संख्या में जमा हो जाते हैं कि आपके घर में खाना पीना तक तो छोड़िये खाने के समान में घुस जाते हैं, जिससे खाना बर्बाद हो जाता है. वही मुंह खोलने पर आपके मुंह में भी घुस जाते हैं,जिससे आपका घर में रहना मुश्किल हो जाता है.
छोटे किट पतंग लाईट्स ऑन करते ही परेशान कर देते है
आपको बताये कि आप कितनी भी खिड़की दरवाजे को बंद कर लीजिये लेकिन यह घर में घुस ही जाते हैं और घर में आकर उड़ने लगते हैं. जहां भी रोशनी दिखती है तेज रोशनी के पास यह आकार मंडराने लगते हैं.वहीं बल्ब बंद करते ही भाग जाते हैं, लेकिन अंधेरे में रहना आपका मुश्किल हो जाता है. जिसको देखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे बताएंगे जिससे आपको इनसे कुछ मिनटों में निजात मिल जाएगा.
लौंग का तेल
आपको बताये कि इन किट पतंगों से निजात पाने के लिए सबसे अच्छा नुस्खा लौंग का तेल है इसके लिए आप सबसे पहले लौंग के तेल को एक स्प्रे वाली बोतल में डालें और उसको पानी में मिक्स कर दें और जैसे ही शाम हो,इसको लाईट्स वाली जगह पर छिड़क दें.इसकी वजह से किट पतंगे आपके घर में नहीं आएंगे.
नीम का तेल
वहीं नीम का तेल भी इन पतंगों से छुटकारा पाने के लिए काफी अच्छा माना जाता है,क्योंकि नीम की तीखी और कड़वी गंध इन पतंगों को किट पतंगों भगाने में मददगार होती हैं. इसके लिए आपको एक स्प्रे वाली बोतल को लेना है और उसमें नीम के तेल की कुछ बूंद को डालकर उसमें पानी मिलाकर छिड़कना है, इससे लाइट जलाने पर किड़े नहीं आएंगे.
4+