समस्तीपुर(SAMASTIPUR): सरकार की ओर से जनता की सुरक्षा और लॉ एंड ऑर्डर को बनाये रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को नियुक्त किया जाता है, ताकि ये लोग अपराध और अपराधियों से मुकाबला करेंगे, लेकिन कभी इसके उलट तस्वीरें सामने आती है, जहां पुलिस अधिकारी किसी अपराधी से नहीं बल्कि किसी दुसरे पुलिस के जवान से बीच सड़क ही उलझते नजर आते है. इन्हे अपनी वर्दी की गरिमा का ख्याल भी नहीं रहता है कि आखिर आम जनता जब इनको ऐसे बीच सड़क लड़ते हुए देखेगी, तो उनकी वर्दी की क्या इमेज लोगों के मन में बनेगी. एक ऐसा ही मामला बिहार के समस्तीपुर से सामने आया है. जहां जीआरपी और पटोरी थाना की डायल-112 की टीम आपस में ही उलझ गई.
थाना सीमा विवाद को लेकर शुरु हुई मारपीट
बता दें कि ये पूरा विवाद शराब तस्करों को पकड़ने को लेकर हुआ था.जहां जीआरपी और पटोरी थाने की डायल-112 की टीम पहुंची थी. इस दौरान थाना सीमा विवाद को लेकर दोनों के बीच मारपीट शुरु हो गई. इसी बीच मौका पाकर दो तस्कर शराब छोड़कर फरार हो गए. वहीं इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे रेलवे पुलिस और पटोरी थाना की पुलिस मारपीट करते दिख रही है.
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस संदर्भ में बताया जा रहा है कि शराब तस्कर ट्रेन से उतर कर सड़क पर पहुंच गए थे. पटोरी थाना की पुलिस ने तस्कर को पकड़ लिया था, फिर जीआरपी को सूचना मिली तो सिविल ड्रेस में पहुंची और रेल क्षेत्र का मामला बताकर तस्कर को पकड़ लिया. जबकि, डायल - 112 की टीम सिविल एरिया बता रहे थे. इसको लेकर दोनों के बीच बहस हुई, फिर बीच सड़क मारपीट शुरू हो गई.जिसका वीडियो भी सामने आया है. जिसको सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.