बक्सर(BUXER): बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई, जिससे राजनीतिक दुनिया में हलचल मच गई. जहां पूर्व मंत्री और राजद के नेता छेदी लाल राम को राजपुर में पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है. ये गिरफ्तारी जमीन कब्जा करने का एक मामले में की गई है, वहीं उनके साथ कई हथियारबंद लोग भी पकड़े गए हैं. पुलिस ने छेदी लाल राम के दो बॉडीगार्ड को भी पकड़ा हैं, जिनके पास दो लाइसेंसी राइफल और 57 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
ये है पूरा मामला
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र के सैथु बसंतपुर छावनी में गणेश चौबे और हजारु चौबे के बीच 22 बीघे जमीन के विवाद का मामला पूर्व से ही चल रहा है. इसी मामले में एक पक्ष से छेदी लाल राम कुछ लोगों और हथियारों के साथ मौके पर पहुंच गए और दूसरे पक्ष के लोगों पर यह दबाव बनाने लगे कि वह जमीन से हट जाए. इसी बीच किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही सबको हिरासत में ले लिया. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद पूर्व मंत्री समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
रिपोर्ट-धीरज