रोहतास(ROHTAS): बिहार के रोहतास जिले के अमझोर थानाक्षेत्र अंतर्गत कशिश जलप्रपात स्थित पहाड़ी में बारिश की वजह से अचानक नदी में बहाव तेज हो गया. जिसके कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं कशिश जलप्रपात में पिकनिक मनाने के लिए दूर दराज से आये दो दर्जन से अधिक लोग पहाड़ी के ऊपरी हिस्से में ही फंस गये. जिन्हें काफी मशक्कत के बाद मानव श्रृंखला बनाकर पहाड़ी नदी से बाहर रेस्क्यू किया गया.
किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से सैलानी वहां पहाड़ी नदी में फंसे हुए हैं, जिन्हें मानव श्रृंखला बनाकर रेस्क्यू किया जा रहा है. हालांकि किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. बताते चले की रोहतास जिले के इन पहाड़ी क्षेत्रों में कई जलप्रपात हैं जहां पिकनिक मनाने के लिए दूर दराज से लोग वहां जाते हैं. इसी तरह से बुधवार को भी कशिश जलप्रपात में पिकनिक मनाने के लिए बहुत लोग गए थे और पहाड़ी नदी के तेज बहाव में फंस गए जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
बारिश होने के कारण पहाड़ी नदियां तूफान पर है
आपको बताये कि पहाड़ी पर लगातार बारिश होने के कारण पहाड़ी नदियां तूफान पर है जिसकी वजह से वहां बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसके पूर्व में भी रोहतास जिले के तिलौथू थाना अंतर्गत तुतला भवानी जलप्रपात में कई लोग फंस गए थे.जिन्हें वन विभाग की टीम द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया गया था.