टीएनपी डेस्क(TNP DESK): यदि आप बिहार के स्थायी निवासी हैं और आप आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग से आते हैं तो यह खबर आपके लिए है. यदि आपकी उम्र 18 से 35 साल के बीच है और आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए, क्योंकि बिहार सरकार आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को स्टडी किट के तहत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए मदद करती है. योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को जरूरी किताब और मार्गदर्शन दी जाती है.
पढ़ें योजना के पीछे क्या है बिहार सरकार का उदेश्य
बिहार सरकार के स्टडी किट योजना के पीछे सरकार की मंशा वैसे छात्रों की आर्थिक मदद करना है, जो गरीब परिवार से आते है और आर्थिक कमजोरी की वजह से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में उन्हे परेशानी होती है. इस योजना के तहत 18 से 35 साल के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सरकार की ओर से स्टडी किट दी जाती है, जो 5000 तक की होती है.
पढ़ें योजना की जरुरी शर्तें
स्टडी किट योजना के तहत बिहार सरकार की ओर से कुछ शर्ते रखी गई है, जिसके अनुसार प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र बिहार के स्थायी निवासी होना चाहिए. वही छात्र की पारिवारिक बार्षिक आय एक लाख 80 हजार या कम होना चाहिए. इसका योजना के तहत अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति, दिव्यांगजन, पिछड़ा वर्ग और ट्रांसजेंडर लोगों को पहली प्राथमिकता दी जाती है. वहीं इस योजना के आवेदन की पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है.
वहीं इस योजना के तहत आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है, जो इस प्रकार है.
1.आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपार्ट साईज फोटो
- मोबाईल नंबर
- बैंक डिटेल्स
- इंटर या ग्रेजुएशन का रिजल्ट
इस तरह करें योजना के लिए आवेदन
स्टडी किट योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों के पास राज्य या केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केंद्र से न्यूनतम तीन महीने का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र होना जरूरी है. जिसमे यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए प्रमाण पत्र होना जरूरी है.तो चलिए जान लेते हैं कि आप इस योजना के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं.यदि आप भी बिहार स्टडी किट योजना का लाभ लेना चाहते है, तो आप इसके लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आप योजना के अधिकारी पोर्टल पर विजिट करें, फिर फॉर्म में मांगी गई जरुरी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी को अटैच करके जमा करें.