पटना (PATNA) : शुरुआती रुझानों के अनुसार बिहार की राजनीति में एक बार फिर दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहा है. मतगणना के शुरुआती चरण में एनडीए ने बढ़त बनाते हुए 157 सीटों पर आगे चल रही है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार की वापसी लगभग तय मानी जा रही है. दूसरी ओर, महागठबंधन सिर्फ 81 सीटों पर ही बढ़त हासिल कर पाया है, इन रुझानों से साफ है कि एनडीए ने शुरुआती दौर में ही मजबूत पकड़ बना ली है और जनता का झुकाव फिर एक बार नीतीश बाबू के अनुभव और नेतृत्व क्षमता की ओर दिखाई दे रहा है. हालांकि अंतिम परिणाम आने बाकी हैं, लेकिन प्रारंभिक आंकड़े यह संकेत दे रहे हैं कि बिहार में सत्ता का समीकरण एक बार फिर एनडीए के पक्ष में जाता दिख रहा है, जिससे राज्य की राजनीतिक दिशा तय होती नजर आ रही है.
Bihar Election 2025 : शुरूआती रुझान में नीतीश बाबू की सरकार बनना तय, NDA 157 सीटों पर आगे तो महागठबंधन क़ो 81 सीट

Published at:14 Nov 2025 04:17 AM (IST)
Tags:bihar election result 2025 bihar election result 2025 live bihar election result 2025 date result bihar election 2025 bihar election 2025 result bihar election result live 2025 bihar election results 2025 live bihar election result 2025 live bihar election 2025 result live bihar election 2025 results bihar assembly election result 2025 bihar election results 2025 live bihar election 2025 result update results of bihar election 2025 bihar assembly election result 2025 live