बेतिया(BETTIAH):केंद्र और बिहार सरकार की ओर से दहेज प्रथा को रोकने के लिए कई योजनाओं को चलाया जा रहा है, ताकि बेटियों को बचाया जा सके, लेकिन फिर भी देश में दहेज को लेकर बहुओं की हत्याएं की जा रही है, बिहार के बेतिया जिले से एक ऐसी ही दुखद खबर सामने आई है, जहां दहेज की मांग पूरा नहीं करने पर ससुरालवालों ने एक नवविवाहिता को पीट पीटकर मार डाला .
दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे सुसरालवाले
आपको बताये कि पूरा मामला बिहार के मैनाटाड थाना क्षेत्र के बसंतपुर इनरवा गांव की है. जहां एक नवविवाहिता की संधिग्ध स्थिति में मौत हो गई है, परिवार वालों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है.जिसकी वजह से नवविवाहिता की हत्या की गई है.परिवार वालों ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व बेटी की शादी की थी. शादी में 3 लाख रूपए नगद और एक मोटरसाइकिल की बात की गई थी, नगद रुपए दे दिया गया था, और मोटरसाइकिल नहीं दी गई थी जिसकी वजह से शादी के 6 महीने बाद से ही सुसराल वाले लड़की को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बेतिया पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सौंप दिया.लड़की के घरवालों ने सुसराल वालों पर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी 22 साल की गुड़िया देवी को मोटरसाईकिल नहीं देने की वजह से ही मारा गया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.