भागलपुर(BHAGALPUR): साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी लोकसभा क्षेत्रों से भाजपा का सफाया हो जायेगा. उपरोक्त बातें भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में नवगछिया के खगड़ा स्थित एक निजी होटल में कहा. उन्होंने कहा कि भारत जोडो यात्रा में समाज के सभी वर्गों के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. खासकर युवाओं, महिलाओं और मजदूरों का झुकाव कांग्रेस की ओर हुआ है. आने वाले दिनों में कांग्रेस की वापसी निश्चित है. उन्होंने बताया कि 2014 के बाद देश में नफरत और घृणा की राजनीति के खिलाफ, बढती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राहुल गांधी ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी.
उन्होंने बताया कि आज बिहार में यात्रा का पांचवां दिन है. भागलपुर को भाजपा की धरती कहा जाता है. लेकिन यहां जिस तरह से मां-बहनों द्वारा टीका लगाकर भारत जोडो यात्रियों का स्वागत किया गया. वह हम लोगों के लिए उत्साह बढाने वाला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के आग्रह पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार में यात्रा को हरी झंडी दिखा कर यात्रा की शुरुआत की.
वहीं, राजद विधायक सुधाकर सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि राजद के नेतृत्त्व को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. छात्रों की उचित मांगों को सरकार को गंभीरता से लेगी. संवाददाता सम्मेलन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा, नगर विधायक अजीत शर्मा, कदवा के विधायक डॉ शकील खां समेत कई मौजूद दिखे.