पश्चिम चंपारण(PASCHIM CHAMPARAN):बिहार के सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के पहले चरण में पश्चिम चंपारण के बेतिया पहुंचे.जहां वाल्मीकि नगर के घोटवा टोला के थरुहट गांव से अपनी यात्रा की शुरुआत की.जहां जोरदार तरीके से सीएम का स्वागत किया गया.वहीं मुख्यमंत्री यहां 17 मिनट तक रुके, जहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करते हुए वृक्षारोपण भी किया.नीतीश कुमार ने पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर स्थित घोटवा टोला में यात्रा के दौरान 700 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया.
70 हजार लोगों को 18 महीने के भीतर मिलने लगेगी बिजली
वहीं इन योजनाएं में सबसे महत्वपूर्ण ऊर्जा विभाग का है.जहां देश की आजादी के इतने साल बाद तक बिजली से वंचित लोगों को 139.4 करोड़ रुपये की ऑन ग्रिड बिजली उपलब्ध कराई जाएगी.यानि अब लगभग 70 हजार लोगों को 18 महीनों के भीतर बिजली नियमित रूप से मिलेगी. आपको बताये कि बगहा अनुमंडल के अधिकतर गांव ऐसे हैं, जहां आज भी सोलर प्लांट से बिजली की सप्लाई की जाती है. ऐसे में लोगों को विद्युत की समस्या से गुजरना पड़ता है. इसे देखते हुए 139 करोड़ की लागत से विद्युत परियोजना दोन, रामनगर, ठकराहा, पिपरासी और दियारावर्ती इलाकों के लिए मील का पत्थर साबित होगी.ट्रांसफॉर्मर लगाने से वोल्टेज की समस्या का समाधान होगा.परियोजना की घोषणा के बाद स्थानीय लोगों में उत्साह है.
कुछ महिला पुरुषों में सीएम को लेकर दिखी नाराजगी
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले घोटवा टोला को पूरी तरह से सजाया गया. गांव की महिलाओं ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. जीविका दीदियों ने विशेष स्टॉल लगाएं, जहां मुख्यमंत्री ने हस्तनिर्मित सामानों का अवलोकन किया.मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध कि गए थे.पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती से व्यवस्था कड़ी थी.वहीं सुबह से आकर कतार में लगी महिलाएं व पुरुष काफी नाराज दिखे उनका कहना है कि पहले नीतीश कुमार आते थे तो हम लोग से मिलकर हाल समाचार लेते थे और हमारी समस्याओं का समाधान होता था लेकिन इस बार नीतीश कुमार हम लोग से नहीं मिले.