पटना(PATNA): बिहार में मोकामा उपचुनाव की सरगर्मी बढ़ते जा रही है. बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव 3 नवंबर को होना है. आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. आज उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गोपालगंज और मोकामा दोनों जगह जनसभा करेंगे. वहीं तेजस्वी ने दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव प्रचार पर कहा कि दोनों जगह कार्यक्रम है और दोनों जगह महागठबंधन के जो प्रत्याशी हैं उनके लिए प्रचार होगा. उन्होंने कहा कि हम लोगों के साथ अब्दुल बारी सिद्दीकी, उपेंद्र कुशवाहा और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जी साथ जा रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश भी दोनों क्षेत्रों में गया है. हम लोगों को पूरी उम्मीद है कि दोनों सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी को महागठबंधन की जनता जीत दिलाएगी.
भाजपा का दौर बिहार से खत्म हो चुका है: तेजस्वी
वहीं जब मीडिया ने उनसे कहा कि बीजेपी ने कहा है कि दोनों सीटों पर कमल खेलेगी तो इसपर तेजस्वी ने इसको कहा कि उनके पास बोलने के लिए तो कुछ है नहीं. विशेष राज्य का दर्जा आज तक बीजेपी ने क्यों नहीं दिया बिहार को उनको बताना चाहिए. गोपालगंज के लोगों ने 17 साल तक बीजेपी के विधायकों को देखा है और अब ऊब चुके हैं भाजपा का दौर बिहार से खत्म हो चुका है.
संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने ये कहा
वहीं उपचुनाव पर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि दोनों सीटों पर हमलोग चुनाव जीतेंगे, जबरदस्त माहौल है आज हमलोग फाइनल टच देने जा रहे हैं. वही चिराग पासवान द्वारा भाजपा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि कौन कहा जा रहा है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. सात ही उन्होंने कहा नीतीश कुमार को चोट आई है यह 10 दिन पहले से ही लोगों को पता है इसलिए वे चुनाव प्रचार में नहीं जा रहे हैं.
उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार की जीत तय: बीजेपी
वहीं इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद का कहना है कि मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार की जीत तय है. नीतीश कुमार जी चुनाव प्रचार के दौरान मैदान से भाग खड़े हुए और राजद एवं जदयू के कार्यकर्ता एक दूसरे की इज्जत फजीहत करने में लगे हैं"
इन सभी उम्मीदवारों के बीच होगी टक्कर
बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव 3 नवंबर को होगा. मोकामा विधानसभा की सीट से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी चुनाव लड़ रही हैं. वहीं बीजेपी से सोनम देवी चुनाव लड़ रही है. गोपालगंज विधानसभा सीट खाली होने के कारण वहां बीजेपी ने पूर्व विधायक की पत्नी कुसुम देवी चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, आरजेडी से मोहन प्रसाद गुप्ता चुनाव मैदान में खड़े हैं. साथ ही गोपालगंज में लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव ने अपनी पत्नी इंदिरा यादव को भी चुनावी मैदान में खड़ा कर दिया है.