पटना(PATNA): बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. जहां मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान आज कैमूर जाने के लिए जब मुख्यमंत्री आवास से रवाना हुए तो एयरपोर्ट जाने के रास्ते पटना जू के पास अचानक सीएम के कारकेड को रोकना पड़ गया, क्योंकि बीच सड़क पर ही एक कार आ गई थी.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इसके बाद वहां मौजूद ट्रैफिक के अधिकारियों में भी अफरा-तफरी मच गई. सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे कि जब सीएम का काफ़िला वहां से गुजरने वाला था तो फिर सड़क को खाली क्यों नहीं कराया गया.