☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • Health Post
  • Foodly Post
  • TNP Special Stories
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Know Your MLA
  • Art & Culture
  • Tour & Travel
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • News Update
  • Education & Job
  • Special Story
  • Jharkhand Election 2024
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

बिहार बंद: पप्पू यादव के नेतृत्व में BPSC छात्रों का विरोध प्रदर्शन, अशोक राजपथ पर बंद के समर्थकों ने की आगजनी, NH-31 भी जाम

बिहार बंद: पप्पू यादव के नेतृत्व में BPSC छात्रों का विरोध प्रदर्शन, अशोक राजपथ पर बंद के समर्थकों ने की आगजनी, NH-31 भी जाम

पटना (PATNA) : पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने 70वीं BPSC परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर बिहार बंद का आह्वान किया है. पीटी परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हुए. पटना, मधेपुरा, कटिहार और बाढ़ समेत कई जिलों में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर यातायात बाधित किया.

बंद का असर पटना और हाजीपुर की सड़कों पर दिख रहा है. सुबह से ही हाजीपुर में कार्यकर्ताओं द्वारा मार्केट को बंद कर दिया गया है. BPSC के छात्र और पप्पू यादव के समर्थक अशोक राजपथ की सड़कों पर उतर आए हैं और आगजनी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पप्पू के समर्थक अशोक राजपथ में खुली दुकानों को भी बंद करवा रहे हैं.

बाढ़ में NH-31 जाम

बाढ़ के गुलाब बाग चौक पर सुबह 9 बजे से पप्पू यादव समर्थकों ने टायर जलाकर NH-31 पर जाम लगा दिया. प्रदर्शनकारी BPSC परीक्षा में पेपर लीक की उच्चस्तरीय जांच और पुनः परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे थे. समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए वर्तमान सरकार को भ्रष्ट बताया और BPSC पर सीट बेचने का आरोप लगाया.

पटना में प्रदर्शन

पटना के अशोक राजपथ पर छात्र युवा शक्ति संगठन के सदस्यों ने BPSC परीक्षा के खिलाफ प्रदर्शन किया. पप्पू यादव भी इनकम टैक्स गोलंबर से डाकबंगला चौराह तक बंद को सफल बनाने के लिए निकले.

कटिहार और अन्य जिलों में बंद का असर

कटिहार के शहीद चौक पर भी प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दिया. पूर्णिया सांसद ने विपक्षी पार्टियों से समर्थन की अपील की थी. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव बंद में शामिल होते हैं, तो वे उनके नेतृत्व में चलने को तैयार हैं.

प्रशांत किशोर का अनशन जारी

BPSC परीक्षा रद्द करवाने और अन्य मांगों को लेकर जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का आमरण अनशन 11वें दिन भी जारी है. तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब उनकी हालत में सुधार है. प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, अनशन जारी रहेगा.

BPSC का नोटिस

BPSC ने गुरु रहमान को नोटिस जारी कर माफी मांगने को कहा है. रहमान ने स्पष्ट किया कि वे माफी नहीं मांगेंगे और छात्र हित में लड़ाई जारी रखेंगे.

पैसे लेकर BPSC की सारी सीटें बेचने का आरोप

पप्पू यादव के समर्थकों ने आज पूर्णिया में बिहार बंद करते हुए नारेबाजी की और लोगों को फूल देकर अपनी दुकानें और वाहन बंद करने की अपील की. पप्पू यादव के मीडिया प्रभारी राजेश यादव ने कहा कि यह बंद बिहार सरकार द्वारा BPSC छात्रों के साथ किए गए अन्याय के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि पैसे लेकर सारी सीटें बेच दी गई हैं. इसी के खिलाफ बिहार बंद बुलाया गया है.

अररिया जीरो माइल को किया जाम

सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर आज बिहार बंद है. BPSC परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर लोगों ने अररिया जीरो माइल को जाम कर विरोध जताया. इस दौरान पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं ने NH 57 पर टायर जलाकर वाहनों को रोका और दुकानें बंद करवाई. जिससे पूर्णिया से कटिहार, किशनगंज और सिलीगुड़ी जाने वाले मार्ग जाम हो गए. बिहार बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार और BPSC पर गंभीर आरोप लगाए. राज्यभर में बंद का व्यापक असर देखा गया.

प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में 

पटना के डाक बंगला चौराहा पर कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं बिहार बंद के दौरान कई स्थानों पर तोड़फोड़ की गई है. मामले में डीएसपी ने कहा है कि कई लोगों को हिरासत में लिया गया है,यदि कहीं तोड़फोड़ हुई है तो अन्य थानों के बारे में जानकारी लेकर उसे पूरे मामले में फिर आगे जानकारी दी जाएगी.

 

 

Published at:12 Jan 2025 11:29 AM (IST)
Tags:bihar bandhbihar newsbihar bandbihar bandh livebiharbpsc student bihar bandhbihar bandh newsbihar bandh bpsc re-exambpsc students bihar bandhbihar bandh on bpsc row livepappu yadav bihar bandhbihar bandhi live3 january 2025 bihar bandhpappu yadav announces bihar bandhbihar bandh bawalbihar band newsbihar bandh pappu yadavbihar band livebihar latest newsbihar bpsc protestbihar protestrjd bihar bandhbihar bandh rjdBPSC studentsNH-31 blockedAshoka Rajpath
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.