भागलपुर(BHAGALPUR): भारत में लगभग 250 प्रजाति के सांप पाये जाते है, लेकिन इनमे से 5 सांपों की प्रजाति को ही सबसे खतरनाक और जहरीला माना जाता है, जिनके काटने के महज कुछ मिनटों में ही लोगों की जान जा सकती है, जिसमे रसेल वाईपर का नाम भी शामिल है, लेकिन इन दिनों बिहार के भागलपुर जिले में ये सांप खुलेआम बाढ़ पीड़ित इलाकों में घूम रहा है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.
ये है पूरा मामला
आपको बताये कि भागलपुर में बाढ़ के बाद इलाके में रसेल वाइपर जैसा विषैला सांप और घड़ियाल नजर आने लगे है. घड़ियाल को तो वन विभाग की टीम द्वारा साहेबगंज ज़िले में पकड़कर ले जाया गया है, लेकिन रसेल वाइपर जैसा जहरीला सांप अभी भी गंगा कछार इलाके में दहशत की वजह बना हुआ है.वहीं रसेल वाईपर ने एक व्यक्ति को डंस लिया, बस क्या था उस व्यक्ति ने भी बिना डरे सांप को पकड़ा और अस्पताल इलाज के लिए पहुंच गया.जिसके बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई.
पढ़ें कहां का है पूरा मामला
आपको बताये कि भागलपुर में गंगा किनारे मीराचक गांव के रहने वाले 48 वर्षीय प्रकाश मंडल को रसेल वाइपर सांप ने डस लिया. दहशत से भयभीत पीड़ित व्यक्ति ने रसेल वाइपर सांप को पकड़ा और उसी हाल में भागलपुर का जेएलएन अस्पताल पहुंच गया.फिलहाल डॉक्टर की टीम द्वारा इलाज शुरू कर दिया गया है. घटना भागलपुर में जीरो माइल थाना इलाके में गंगा नदी किनारे की बस्ती मीराचक की है.