छपरा: बड़ी खबर छपरा से है. बताया जा रहा है कि छपरा में एक स्कूल वैन में अचानक से आग लग गई. जिससे वैन में बैठे पांच बच्चे बुरी तरीके से झुलस गए. आनन फ़ानन में बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां बच्चों का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है. आपको बताएं कि यह घटना बनियापुर थाना के दाढ़ी बड़ी गांव की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक बच्चे स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में दाढ़ी बड़ी गांव के समीप स्कूल वैन में एकाएक आग लग गई. वन में आग लगते हैं ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. इसके बाद बच्चों के चीखने और रोने की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोग मौक़े पर पहुँचे और गाड़ी का शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक 5 बच्चे बुरी तरीके से झुलस गए थे. उसके बाद आनन फ़ानन में बच्चों को अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
इस घटना के बाद बच्चों के अभिभावक और परिजन काफी चिंतित हैं. चिकित्सकों के अनुसार सभी बच्चे अभी खतरे से बाहर हैं. घटना की प्रशासनिक जांच शुरू कर दी गई है. एसडीएम संजय कुमार मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बच्चे अभी खतरे से बाहर हैं.