रांची (RANCHI) : रांची के कांके में दिनदहाड़े भाजपा नेता सह जिप सदस्य की हत्या से लोग आक्रोशित है. सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि दोपहर तीन बजे कांके चौक पर भाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर को अपराधियों ने गोली मार दी. जिसके बाद रिम्स ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद कांके चौक पर सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. बड़ी सख्या में लोग सड़क पर उत्तर गए है.
घटना को लेकर बताया जा रहा कि बाइक पर सवार होकर आये अपराधियों ने पूर्व जिप सदस्य अनिल टाइगर को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद वे मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
रिपोर्ट-समीर