रांची (RANCHI) : तेलंगाना टनल हादसे में झारखंड के गुमला जिले के कई मजदूर फंसे है. मजदूरों के परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाया है. जिनके नाम सामने आए हैं उनमें-
- संतोष साहू पिता का नाम केश्वर साहू, तिर्रा गांव, सदर थाना, जिला गुमला
- अनुज कुमार, पिता का रामप्रताप साहू, खभिया गांव, थाना घाघरा, जिला गुमला
- गजता खेस, पिता का नाम माघे खेस, कोबी टोली, रायडीह थाना, जिला गुमला
- संदीप साहू, पिता का नाम जीतू साहू, उमड़ा नकटी टोली, थाना पालकोट, जिला गुमला
मुख्यमंत्री हेमंत सोरने ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री से की अपील
हादसे के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना का संज्ञान लिया है. राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष तेलंगाना सरकार से संपर्क कर मजदूरों के बारे में जानकारी ले रहा है. बता दें कि तेलंगाना टनल हादसे में झारखंड के अलावा पंजाब, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश के मजदूरों के भी फंसे होने की खबर है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है और स्थानीय प्रशासन को एनडीआरएफ के साथ समन्वय कर राहत और बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिया है. इस बीच, केंद्रीय खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी हादसे की जानकारी ली है.
आपको बता दें कि तेलंगाना के नागर कुरनूल जिले में सुरंग का एक हिस्सा ढहने से करीब 8-10 मजदूर फंस गए हैं. मालूम हो कि एसएलबीसी सुरंग नागर कुरनूल जिले को आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम में स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग से जोड़ती है. इसी सुरंग में हादसा हुआ है. सुरंग 1 किलोमीटर की जगह 2.6 से 3.3 मीटर तक ढह गई है. यह हादसा उस समय हुआ जब मजदूर वहां काम कर रहे थे.