रांची(RANCHI): झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई तेज है. अहले सुबह एक ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम के PS समेत नौ ठिकानों पर दबिश देखी गई है. जिसमें सूचना है कि आलमगीर आलम के PS के ठिकानों से 20 करोड़ से अधिक नगद बरामद हुए है. साथ ही कई अहम दस्तावेजों को खंगालने में लगी है. ईडी की रेड सुबह 7 बजे से जारी है.
बताया जा रहा है कि यह मामला निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़ा हुआ है. इस मामले में लगातार ईडी जांच कर रही है.जिसके बाद कड़ी को आगे जोड़ने के लिए एक साथ नौ ठिकानो पर दबिश देखी गई. जिसमें रांची के चिरौंदी में भी सिविल इंजीनियर कुलदीप मिंज के आवास पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है. ताजा जानकारी के अनुसार कुलदीप मिंज लोहरदगा में पद स्थापित हैं. इसके अलावा झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री के सरकारी आप्त सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक के ठिकाने से भी बड़ी मात्रा में नगदी बरामद होने की जानकारी मिली है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन