टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : यूपी के प्रतापगढ़ में सड़क हादसे में जान गंवानेवाले तीन युवकों का शव रामगढ़ जिले के भुरकुंडा लाया गया. इसके अलावा एक अन्य युवक का शव रांची लाया गया. भुरकुंडा के तीनों युवकों का शव एक ही एंबुलेंस से गुरुवार की दोपहर लाया गया. शव पहुंचते ही परिजनों के विलाप और चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया.
आपको बताते चलें कि यूपी के प्रतापगढ़ में हुई सड़क दुर्घटना में चार युवकों ने जान गवां दी थी. जबकि 3 युवक जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं. सभी युवक त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या धाम जा रहे थे. प्रतापगढ़ में मंगलवार की रात करीब दो बजे यह हादसा हुआ था. सूचना के बाद परिजन प्रतापगढ़ गए और बुधवार को कागजी प्रक्रिया पूरी कराने के बाद अपनों का शव लेकर गुरुवार की दोपहर भुरकुंडा पहुंचे. हादसे में जान गंवानेवालों में भदानीनगर निवासी अभिषेक ओझा, बोलेरो का ड्राइवर सनाउल्लाह अंसारी, भुरकुंडा निवासी युवा व्यवसायी सौरभ गुप्ता और रांची निवासी अभिषेक सिंह शामिल हैं. वहीं भुरकुंडा जवाहरनगर बोनरधौडा निवासी आकाश साव, रांची निवासी रोहित सिंह और रूपेश कुमार गंभीर रूप से घायल्हैं. इस दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं, जिससे पूरा कोयलांचल शोक में डूब गया.
बताया जाता है कि एक झपकी ने चार जानों की आहुति ले ली. समझा जा रहा है कि करीब साढ़े पांच सौ किलोमीटर का नन स्टॉप सफर. उसके बाद कुंभ में स्नान को लेकर जल्दीबाजी, इस बीच रामलला के दर्शन को आतुर टोली को ड्राइवर की थकान का एहसास नहीं हुआ. हालांकि बताया जा रहा है कि ड्राइवर सन्नाउल्लाह ने प्रयागराज में आराम किया था. पर रात्रि 2 बजे उसे थकान के कारण झपकी आ गई. इसमें चार जानें चली गई और तीन जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं.