टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में सीआईडी को बड़ी सफलता मिली है. सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच ने बेंगलुरू से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो एक पेज बनाकर चाइल्ड पोर्नोग्राफी का धंधा करता था.
कॉल गर्ल दिल्ली के नाम से चलाता था पेज
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सतीश बाबू के रूप में हुई है जो केरल का रहने वाला है. बेंगलुरू में रहकर कॉल गर्ल दिल्ली नाम का ग्रुप बनाकर इंस्टाग्राम के जरिए चाइल्ड पोर्नोग्राफी का धंधा चलाता था. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से सीआईडी ने भारी मात्रा में मोबाइल बरामद किया गया है. जांच में मोबाइल से कई अश्लील विडियो और फोटो बरामद किया गया है. साथ ही गिरफ्तार व्यक्ति के मोबाइल से टेलीग्राम चैनल के लिंक मिले है. जो सीधे तौर पर चाइल्ज पोर्नोग्राफी से जुड़े हुए है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी को सीआईडी ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रांची आ रही है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पिछले दिनों रांची के बाल अधिकार कार्यकर्ता के द्वारा राज्य में बढ़ रहे चाइल्ड पोर्नोग्राफी का स्टिंग ऑपरेशन किया गया था. जिसमें उसके टेलीग्राम एप पर 28 अगस्त की सुबह एक मैसेज आता है. जिसमें चाइल्ड पॉर्नोग्राफी वीडियोज चाहिए लिखा हुआ था. जिसके बाद उसके हां लिखने पर एप पर एक लिंक भेजा जाता है. उसके बाद उस से 220 से 8000 रुपए की मांग की गई थी. यह देख कार्यकर्ता ने एक संस्था के द्वारा यूपीआई के जरिए ओपन ग्रुप वाले को पैसे का भुगतान कर देता है. जिसके बाद ओपन ग्रुप एडमीन के द्वारा चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के छह लिंक भेजे गए. यह देख बाल कल्यान के कार्यकर्ता ने सीआईडी डीजी और सीआईडी के साइबर क्राइम थाने को इसकी जानकारी दी थी. जानकारी मिलने के बाद सीआईडी द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही थी. जांच में आवेदन कर्ता ने सीआईडी को बताया था कि टेलीग्राम एप के जरिए कई ग्रुप बनाकर चाइलड पॉर्न कंटेट परोसा जा रहा है. जिसमें दिल्ली के सूर्या नाम का एक व्यक्ति की शामिल है.
अन्य आरोपी की हो सकती है गिरफ्तारी
हालांकि अब तक की जांच में सीआईडी ने सूर्या नाम के किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया. लेकिन जांच की कड़ी जोड़ते-जोड़ते सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली की बेंगलुरू से एक पेज के जरिए चाइल्ड पोर्नोग्राफी परोसी जा रही है. जिसके बाद सीआईडी ने जांच करते हुए सतीश बाबू नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल यह कयास लगाए जा रहे है कि सतीश की गिरफ्तारी के बाद इस कड़ी में अभी औऱ भी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है.