टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिमी केन्या में हुए एक बड़े सड़क हादसे में 50 लोगों की मौत हो गई है. 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.यह भीषण सड़क हादसा भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुआ. पैदल चल रहा है लोगों को वाहन ने रौंद दिया.
कैसे हुआ हादसा जरूर जानिए
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक ट्रक अनियंत्रित होकर भीड़भाड़ वाले इलाके में अन्य वाहनों और सड़क किनारे चल रहे पैदल यात्रियों को रौंदता चला गया. दृश्य बड़ा भाई अब दिख रहा है कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं. आरंभ में 48 लोगों की मौत हो गई.दो अन्य की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई. 25 से अधिक लोग घायल हैं जिनमें से कई गंभीर हैं. घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. स्थानीय पुलिस के अनुसार केरीचो की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कई वाहनों को रौंद दिया.सड़क पर चल रहे लोगों पर भी ट्रक चल गया. कई दोपहिया वाहन चालक भी इसकी चपेट में आ गए. सड़क किनारे फुटपाथ दुकानदार भी जद में आ गए. बताया जा रहा है कि ट्रक पर से चालक का नियंत्रण खत्म हो गया था. केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूठो ने इस सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया है.