पटना(PATNA): बिहार में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है. इसे लेकर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस किया. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 5 जनवरी से भारत जोड़ो यात्रा बिहार राज्य में चल रही है. इसकी शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार में आकर किया. अभी तक 110 किलोमीटर की यात्रा पूरी हो चुकी है. लोगों की भीड़ इस यात्रा से जुड़ रही है और राहुल गांधी को जनता का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि या यात्रा गैर राजनीतिक यात्रा है. मगर, लोगों से जुड़ने से कांग्रेस को इससे लाभ मिल रहा है. 2024 के चुनाव में इस यात्रा का असर पड़ेगा.
गया में होगी बड़ी रैली
उन्होंने कहा कि यात्रा के समापन समारोह में सम्मिलित होने के लिए प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को उन्होंने बिहार कांग्रेस का निमंत्रण दिया है. उस समय कांग्रेस गया में एक बड़ी रैली करने जा रही है. अखिलेश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की लोकप्रियता के कारण बीजेपी घबराई हुई है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष इसलिए कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं.
कांग्रेस के नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग
राजद के विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश पर बयानबाजी करने पर उन्होंने कहा कि लालू यादव आश्वस्त हैं, इसलिए अभी तक कुछ कार्रवाई नहीं हुई. महागठबंधन में इस तरह की बयानबाजी से कोई खुश नहीं है. कांग्रेस भी इस तरह के बयान का विरोध करती है. बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी कहा था खरमास के बाद कुछ बदलाव होगा. मुख्यमंत्री से उम्मीद है कि कांग्रेस के भी नेता मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. कांग्रेस के दो नेताओं को मंत्री बनाने का हिस्सा बनता है. उपेंद्र कुशवाहा के डिप्टी सीएम बनने पर अखिलेश सिंह ने कहा कि जदयू को यह तय करना है, कौन डिप्टी सीएम बनेगा और कौन क्या. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के लिए योग्य उम्मीदवार बताने पर अखिलेश सिंह की प्रतिक्रिया कहा कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार है इसमें दो राय नहीं.