भागलपुर (BHAGALPUR): बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि आतंकी कनेक्शन के शक में एनआईए की रेड हुई है. दरअसल, भागलपुर में एनआईए की छापेमारी से हड़कंप मच गया है. एनआईए की टीम ने भीखनपुर निवासी नजरे सद्दाम के देश विरोधी ताकतों से संबंधों की आशंका के चलते यह कार्रवाई की.
नजरे सद्दाम का पाकिस्तानी कनेक्शन
दिल्ली और पटना से आई एनआईए टीम ने इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर स्थित उसके घर पर छापा मारा. इस दौरान बड़ी मस्जिद लेन स्थित घर में नजरे सद्दाम के पिता मुहम्मद मसिउज्जमा सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे.तलाशी के दौरान टीम को जाली नोटों के अवैध कारोबार से जुड़े दस्तावेज और विस्फोटकों से संबंधित जानकारी मिली. एनआईए को इस मामले में पाकिस्तानी एजेंटों और कश्मीर में सक्रिय देशविरोधी संगठनों से नजरे सद्दाम के संबंधों के पुख्ता सबूत मिले हैं, जिसके बाद यह छापेमारी की गई. हालांकि, एनआईए अधिकारियों ने इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
मोतिहारी पुलिस ने 5 सितंबर 2024 को एसपी कांतेश कुमार मिश्रा की निगरानी में नजरे सद्दाम समेत तीन तस्करों को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था. इनके पास से 500 रुपये के 300 जाली नोट बरामद हुए थे, जिनकी कुल कीमत 1.95 लाख रुपये थी. नजरे सद्दाम की सूचना पर कश्मीर के अनंतनाग में मुहम्मद सरफराज को भी गिरफ्तार किया गया था.
छापेमारी से इलाके में मची अफरा-तफरी
आज सुबह भीखनपुर बड़ी मस्जिद लेन में छापेमारी को लेकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग घरों की छतों से तमाम अटकलें लगाते रहे. भागलपुर एसएसपी हृदय कांत ने इशाकचक थानाध्यक्ष को पुलिस टीम के साथ छापेमारी में सहयोग करने का निर्देश दिया था. एक बस भरकर पुलिस जवानों के अलावा स्थानीय पुलिस की तीन गाड़ियां भी इस रेड में शामिल थीं.