रांची (RANCHI): झारखंड में मिलेट मिशन से जुड़े किसानों के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 12 दिसंबर (शुक्रवार) को राज्य के करीब 35 हजार किसानों के बैंक खातों में 15.6 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि DBT के माध्यम से भेजी जाएगी.
यह राशि राज्यभर में कुल 52 हजार एकड़ में की जा रही मिलेट (मोटे अनाज) खेती के एवज में दी जा रही है. कृषि विभाग ने मिलेट मिशन के तहत किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रति एकड़ 3 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का प्रावधान किया है.
सरकार का लक्ष्य किसानों की आय बढ़ाना, खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना, पौष्टिक आहार को बढ़ावा देना और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना है. विभाग का कहना है कि सरकार केवल घोषणा नहीं करती, बल्कि उसे जमीनी स्तर पर लागू करके दिखाती है.
