टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राजधानी रांची से सटे एक इलाके में शादी समारोह में हुए हर्ष फायरिंग में एक नाबालिग युवक की मौत हो गई. इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई. आपको बता दें कि पूरा मामला रांची जिले के इटकी के तिलकसुती गांव में हुआ. यहां गुरुवार की रात एक विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग में 15 साल के नाबालिग वेटर को गोली लग गई. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. गुरुवार देर रात हुई घटना के बाद पुलिस तत्काल वहां पहुंची और हर्ष फायरिंग करनेवाले युवक को हिरासत में लेकर इटकी थाना ले आयी.
जानकारी के अनुसार, जिस वेटर को गोली लगी है उसका नाम रविन्द्र है और वह करमटोली ठाकुरगांव का रहनेवाला है. इधर, घटना के बाद मृतक के गांव के लोग शादी समारोह स्थल पहुंचे और हंगामा करने लगे. इसके बाद रात से ही गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार, रविंद्र का आज रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा जाएगा.