रांची (RANCHI): झारखंड में हुए शराब घोटाले की जांच अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी अपने हाथ में ले ली है. ACB द्वारा दर्ज की गई FIR नंबर 9/2025 को टेकओवर करते हुए ED ने अपनी तरफ से नया मामला ECIR 10/2025 दर्ज किया है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ की मंजूरी
ECIR दर्ज करने के बाद ED ने रांची स्थित PMLA की विशेष अदालत में आवेदन देकर उन आरोपियों से पूछताछ की अनुमति मांगी, जिन्हें ACB ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. कोर्ट ने ED को सभी आरोपियों से पूछताछ करने और उनके बयान दर्ज करने की इजाजत दे दी है. एजेंसी द्वारा दायर आवेदन का फाइलिंग नंबर 11431/2025 और रजिस्ट्रेशन नंबर 10/2025 है.
ACB के बाद अब ED की सक्रियता
गौरतलब है कि ACB ने शुरुआती जांच पूरी करने के बाद मई महीने में मामले की FIR दर्ज की थी. इस FIR में वरिष्ठ IAS अधिकारी विनय चौबे, उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह, विनय सिंह सहित 10 लोगों पर आरोप लगाए गए थे.
FIR दर्ज होने के बाद ACB ने विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था. अब तक ACB इस केस में एक दर्जन से अधिक गिरफ्तारियां कर चुकी है, जिनमें कई आरोपी जमानत पर बाहर हैं. ACB अपनी जांच कर रही है, वहीं ED के शामिल हो जाने से केस में नए खुलासों की उम्मीद बढ़ गई है और पूरी जांच और भी रोचक हो गई है.
