बिहार: औरंगाबाद जिले में दो बडे हादसों में 8 बच्चों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है. मृतकों में सभी किशोर किशोरिया शामिल है. पहली घटना बारुण प्रखंड के इटहट गांव की है जहां जिउतिया स्नान के दौरान एक ही परिवार चार की मौत हो गई. मृतकों में सभी किशोर बताए जाते है.
दूसरी घटना मदनपुर प्रखंड के कुसहा गांव की है जहां जितिया पर्व पर तालाब में स्नान के दौरान चार बच्चों की मौत हो गई. इन दोनों घटनाओं ने पूरे जिले को गमगीन कर दिया है. गांव में अफरातफरी का माहौल है. परिजनों में कोहराम मच गया है वही रो-रोकर बुरा हाल है.
नीतीश कुमार ने जताया दुख
सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा औरंगाबाद जिला अंतर्गत मदनपुर प्रखण्ड के कुशहा गांव में 04 बच्चों तथा बारूण प्रखण्ड के इटहट गांव में 03 बच्चों की नहाने के दौरान डूबने से हुई मृत्यु दुःखद. मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रू॰ की अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. शोक संतप्त परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है.