टीएनपी डेस्क- गुजरात प्रांत के राजकोट में एक बड़ा हादसा हुआ है.यहां एक मॉल में बने गेमिंग जोन में भीषण आग लग गई जिस कारण से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में अधिकांश बच्चे शामिल हैं.
घटना के बारे में जानिए विस्तार से
शनिवार होने के कारण छुट्टी का माहौल था और राजकोट के टीआरपी मॉल में बने गेमिंग जोन में बहुत सारे बच्चे एंजॉय करने के लिए आए थे. सामान्य रूप से यहां पर बच्चों का बहुत आकर्षक रहा है.अचानक वहां भीषण आग फैल गई.आग की वजह से धुएं का गुबार लगभग 5 किलोमीटर की परिधि में फैल गया. आग अचानक भड़की जिस कारण से अफरा तकरी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां टीआरपी मॉल पहुंची. जानकारी मिलने तक 27 लोगों की जान चली गई लगभग एक दर्जन बच्चे घायल हैं. 20 बच्चों को रेस्क्यू भी किया गया है. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कहा कि आज काफी भीषण थी. फाइबर के बने इस गेमिंग जोन में आग बुझाने में काफी परेशानी सामने आई. पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव के अनुसार राहत और बचाव कार्य चलाए गए.पुलिस के अनुसार इस गेमिंग जोन का संचालक युवराज और उसके स्टाफ घटना के बाद फरार हो गए थे. बाद में इन्हें पकड़ लिया गया है .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया
गेमिंग जोन में आग लगने की घटना से 27 लोगों की मौत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल से फोन पर बात की है. इधर राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. इसके अलावा घायलों के इलाज के लिए 50000 रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की गई है. घटना की उच्च स्तरीय जांच की भी घोषणा की गई है.