टीएनपी डेस्क(TNP DESK): महाराष्ट्र में एक बड़ी घटना हो गई है जिसमें अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है. दर्जनों लोग हॉस्पिटल में भर्ती है. एक कार्यक्रम के दौरान सभी लोग लू लगने की वजह से बीमार पड़ गए. एक कार्यक्रम के दौरान सभी लोग बीच दोपहर में महाराष्ट्र के खारघर में इकट्ठा हुए थे. तेज धूप थी जिसकी चपेट में लोग आ गए. डॉक्टरों के अनुसार लू लगने और डिहाइड्रेशन के कारण लोगों की मौत हुई है.
अब जानिए क्या था कार्यक्रम
नवी मुंबई में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया था. बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुए. बड़ी संख्या में अप्पासाहब धर्माधिकारी के लाखों समर्थक शामिल हुए इतनी बड़ी भीड़ को खुले आसमान के नीचे तेज धूप में बैठने की व्यवस्था की गई थी. यही वजह थी कि लोगो लू की चपेट में आ गए. पुलिस के अनुसार भीषण गर्मी की चपेट में आने से 100 से अधिक लोग बीमार पड़ गए कुछ लोग तो कार्यक्रम स्थल पर ही बेहोश होना शुरू हो गए थे 50 लोगों को नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ गंभीर लोगों को पनवेल में भर्ती कराया गया है. 2 दर्जन से अधिक लोग वेंटिलेटर पर हैं.
मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से 5-5 लाख मिलेगा मुआवजा: एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि सभी मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से 5-5 लाख मुआवजा दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के मद्देनजर अच्छी व्यवस्था की गई थी. लेकिन तेज धूप की वजह से लोग बीमार पड़ गए और कई लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए थे. उन्होंने भी इस घटना पर दुख जताया है.