पटना (PATNA): मुख्यमंत्री नीतीश की सुरक्षा में एक बार फिर से बड़ी चूक हुई. जो = व्यवस्था सीएम आवास के क्षेत्र में किया गया था आज सोमवार को भी पूरी तरह फेल दिखा. बता दें कि आज बड़ी संख्या में पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी सीएम आवास पहुंच गए. सभी छात्र अपनी मांगों को लेकर 1अन्ने मार्ग स्थित सीएम आवास पहुंच गए. जहां अभ्यर्थी द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा में आवेदन किए छात्र अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए थे. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह छात्रों को रोका.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
इस घटना के बाद सीएम सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आए दिन सीएम सुरक्षा में किसी न किसी तरह की लापरवाही देखने को मिल रही है. आपकों बता दें कि कुछ दिनों पहले भी मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में चूक की खबर सामने आ रही थी. मुख्यमंत्री सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. और सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइकर्स मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ते हुए घुस गए थे. जिसके बाद मुख्यमंत्री को दौड़ लगानी पड़ी थी.