सीतामढ़ी(SITAMADHI):तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी अब लगातार धड़ाधड़ बड़े-बड़े फैसले किए जा रहे हैं. वह किसी भी वर्ग किसी भी राज्य के लोगों को नाराज नहीं करना चाहते हैं, यही वजह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहार को भी लगातार पीएम की ओर से सौगात मिल रही है. केंद्र सरकार ने सीतामढ़ी जिला स्थित माता सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम के उत्थान के लिए 500 करोड़ की बड़ी सौगात दी है.
सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है
इस संबंध में जानकारी देते हुए सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित जिले के सभी प्रतिनिधियों, चाहे वे जिस दल में भी हो, सभी को धन्यवाद दिया.उन्होंने कहा कि यह सभी लोगों की मेहनत का परिणाम है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सीतामढ़ी पहुंचे, गृह मंत्री अमित शाह के पास भी उन्होंने यह मांग रखी थी. उन्होंने भी कहा था कि अयोध्या में बने राम मंदिर की तरह ही सीतामढ़ी में मां सीता का भव्य मंदिर का निर्माण होगा.
सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने सम नीतीश कुमार को भी क्या धन्यवाद
सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी धन्यवाद दिया और कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा 71 करोड़ की राशि से पुनौरा धाम में होने वाले कार्य का शिलान्यास किया गया था. सांसद ने कहा कि 50 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आनेवाले समय में अयोध्या की तर्ज पर ही मां सीता का भव्य मंदिर तैयार हो जाएगा.