रांची(RANCHI): झालीवूड एक्ट्रेस रिया हत्याकांड मामले में सनसनीखेज खुलासा सामने आया है. जिसे पहले रोड रोबरी की कहानी बताई जा रही थी अब उस हत्याकांड में शक की सुई पति प्रकाश की ओर चली गई है. दरअसल, पुलिस को पति के द्वारा बताई गई कहानी पर शुरू से संदेह था और सख्ती से पूछताछ के दौरान रिया का पति प्रकाश लगातार अपने बयान में हेरफेर कर रहा था. ऐसे में पुलिस की शक और बढ़ गई. इसके अलावा रिया के परिवार वालों का आरोप है कि प्रकाश ने रिया को जान से मारने की धमकी भी दी थी. ऐसे में पुलिस ने पति प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है. पुलिस पूछताछ में आगे क्या खुलासा होता है इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.
क्या था पूरा मामला
दरअसल, बीते बुधवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के बागनान थाना क्षेत्र के महिषरेखा इलाके में झारखंड की अभिनेत्री रिया कुमारी उर्फ़ ईशा आलिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या को पहले रोड रोबरी बताया जा रहा था. लेकिन अब मामले में नया मोड आ गया है. पुलिस ने अभिनेत्री रिया कुमारी की हत्या के आरोप में उसके पति प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस सूत्रों के अनुसार रिया हत्याकांड मामले में पुलीसिया पूछताछ के दौरान अभिनेत्री रिया कुमारी का पति प्रकाश कुमार का जवाब पुलिस के हर सवाल के साथ बदल रहा था, जिस कारण वह लगातार पुलिस के सवालों के घेरे में था. बता दें कि जांच के दौरान ही पुलिस को ऐसे कई तथ्य और सबूत मिले थे जो अभिनेत्री के पति प्रकाश को कटघरे में खड़ा करने के लिए काफी था.
ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि आखिर क्यों पति ने ही अपनी एक्ट्रेस पत्नी की हत्या कर दी. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि हत्या पति ने ही की है लेकिन रिया की मां ने जो पुलिस को बयान दिया है. उसके अनुसार रिया और प्रकाश के बीच पिछले कुछ दिनों से अनबन चल रही थी और इसी अनबन ने विवाद का रूप ले लिया था. परिवार वालों का यह भी आरोप है कि प्रकाश ने रिया को जान से मारने की धमकी भी दी थी. पुलिस के संदेह के घेरे में प्रकाश उस वक्त ही आ गया था जब पूरी घटना को पुलिस ने रिक्रिएट (ReCreate) करने को कहा उसी दौरान प्रकाश अपनी ही बातों से बार-बार पलट रहा था.
पुलिस को पति प्रकाश कभी दो अपराधियों की बात कहता था तो कभी चार. वहीं, गोली चलने की बात पर जब पुलिस कार के अंदर खोखा ढूंढने की कोशिश की तो खोखा बरामद नहीं हो सका. इसके बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया और इसी आधार पर पति प्रकाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, वजह चाहे जो भी हो पर अपराधी अपने अंजाम की प्रवाह किए बगैर घटना को अंजाम दे देते है. यदि पुलिस की तफतीश सही है तो ये बेहद चौंकाने वाली घटना होगी, जिसमें एक पत्नी को उसके ही पति ने बीच सड़क पर गोली मार दी.