टीएनपी डेस्क(TNP DESK): PCB यानी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने PCB चेयरमैन रमीज राजा को उनके पद से बर्खास्त कर दिया. बोर्ड ने ये फैसला इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज में 3-0 से शर्मनाक हार के बाद लिया है. खबरों के मुताबिक नजम सेठी पीसीबी में राजा की जगह लेंगे. सेठी ने पहले 2013 से 2014 तक पीसीबी अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था.
पाकिस्तानी टीम का नहीं रहा प्रदर्शन अच्छा
पिछले साल तीन साल के कार्यकाल के लिए चुने गए रमीज राजा के कार्यकाल में पाकिस्तान का प्रदर्शन इस साल अच्छा नहीं रहा. पाकिस्तान को एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जबकि उनका टी20 विश्व कप 2022 अभियान भी इंग्लैंड से पांच विकेट से हारने के बाद उपविजेता के रूप में समाप्त हुआ. पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी सिलेक्शन कॉल और प्रबंधन कौशल के कारण नियुक्ति के बाद से पीसीबी अध्यक्ष के रूप में राजा की आलोचना की. राजा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अगले साल भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप से हटने की धमकी भी दी थी.