टीएनपी डेस्क(TNP DESK): चक्रवाती तूफान मोखा को लेकर पड़ोसी देश बांग्लादेश में हाई अलर्ट जारी है. दक्षिण-पूर्वी तट से लगभग 4 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. इस तूफान के मद्देनजर बांग्लादेश के 8 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को इस चक्रवातीय तूफान के दक्षिण पूर्वी तट पर टकराने की आशंका है.
कॉक्स बाजार एयरपोर्ट अगले 24 घंटे के लिए बंद
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार इस क्षेत्र में लगभग 175 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. बांग्लादेश की सरकार ने प्रभावित क्षेत्र वाले इलाकों में राहत और बचाव कार्य के लिए टीम को तैनात किया है. समझा जा रहा है कि इस तूफान की वजह से जनजीवन पर असर पड़ सकता है. बांग्लादेश सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से कॉक्स बाजार एयरपोर्ट को अगले 24 घंटे के लिए बंद कर दिया है. आम नागरिकों से सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा गया है.