टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां योजना के लाभुकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राज्य सरकार ने दिसंबर माह की राशि यानी की 17वीं किस्त लाभुकों के खाते में भेजनी शूरू कर ही है. पलामू जिले के लाभुकों के खाते में मंईयां योजना की 17वीं किस्त आनी शुरू हो गई है. जैसे ही राशि ट्रांसफर होने की सूचना मिली जिले की हजारों महिलाएं एटीएम और बैंक शाखाओं की ओर रुख करती नजर आईं. ग्रामीण इलाकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को निर्धारित आर्थिक सहायता सीधे डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजी गई है. इससे महिलाओं को घरेलू जरूरतें पूरी करने और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में मदद मिल रही है. वहीं जिला प्रशासन ने अपील करते हुए कहा है कि महिलाएं घबराएं नहीं, सभी पात्र लाभुकों के खातों में राशि भेजी गई है. किसी भी तकनीकी समस्या की स्थिति में संबंधित बैंक शाखा या प्रखंड कार्यालय से संपर्क कर सकती है.
विभाग की गाइडलाइन के आधार पर भेजी गई राशि
योजना की किस्त विभाग की गाइडलाइन और मापदंडों के आधार पर भेजी गई है. आपका आधार बेस्ड सिंघल बैंक खाता अनिवार्य है. साथ ही योजना की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो चपकी है. आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक है औऱ योजना में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं हो. यानी योजना का फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां सही-सही दी गई हों.
17वीं किस्त के लिए ऐसे चेक करें स्टेटस
- सबसे पहले, आपको मंईयां सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट jharkhand.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद, होमपेज पर "लॉगिन" विकल्प पर क्लिक करें और अपने आधार नंबर या एप्लीकेशन आईडी से लॉग इन करें.
- अब "किस्त स्थिति जाँचें" सेक्शन में जाएं.
- यहां आपको अपने खाते की स्थिति दिखाई देगी, राशि ट्रांसफर हुई है या नहीं.
- अगर राशि भेज दी गई है, तो आपको बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस भी मिलेगा.
- अगर एसएमएस नहीं आया है, तो आप अपनी बैंक पासबुक अपडेट कर सकते हैं या नज़दीकी सीएससी केंद्र पर जाकर भुगतान की स्थिति जाँच सकते हैं.
- आप नेट बैंकिंग, गूगल पे या फोनपे के ज़रिए भी अपने खाते में आई राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
