TNP DESK- बड़ी खबर उत्तरप्रदेश के कानपुर से सामने आ रही है. जहा साबरमती एक्सप्रेस बेपटरी हो गई है. वही इस घटना में ट्रेन की 22 बोगिया डिरेल हुए हैं. फिलहाल घटना स्थल पर रेलवे के जवान पहुंच रहे है. वही कानपुर रेल मंडल के कई अधिकारी भी रवाना हो गए है. वही इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित है.
आपको बता दे कि ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी. इसी बीच कनपुर के पास यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि हादसा सुबह 2.45 बजे गोविंदपुरी स्टेशन के पास हुआ है. वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसा बोल्डर टकराने से हुआ.
वही इस हादसे के बाद कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. साथ ही कानपुर बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश खुलने और गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. वही मौके पे रेलवे के जवान राहत बचाओ कार्य में जुट गए है.