टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जैक बोर्ड की 10वीं परीक्षा लगातार विवादों में घिरती जा रही है. एक बार फिर जैक बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का प्रश्न पत्र वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह ऑरिजनल प्रश्न पत्र है. आपको बताते चलें कि सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा मंगलवार की सुबह 10 बजे से शुरू हुई है. परीक्षा शुरू होने से पहले ही इस विषय का प्रश्न पत्र पहले से वीडियो के रूप में वायरल हो रहा है.
अब सवाल उठता है कि जैक 10वीं बोर्ड की परीक्षा इतने विवादों में कैसे घिर गई. आपको बताते चलें कि इससे पहले विज्ञान विषय का वायरल प्रश्न पत्र वायरल हुआ था, जो हुबहू मिल गया था. इसके बाद विज्ञान और हिंदी की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इससे पहले संस्कृत विषय का भी प्रश्न पत्र वायरल हुआ था, जो परीक्षा में पूछे गए प्रश्न से अलग था.