टीएनपी डेस्क: लोकसभा चुनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. लोबिन हेंब्रम को झामुमो ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बताया जा रहा है कि लोबिन को पार्टी विरोधी कार्य करने पर निष्कासित किया गया है. जानकारी के मुताबिक उन्हें 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है. झामुमो सुप्रीमो ने पत्र जारी कर इसका ऐलान किया है.
जारी पत्र में कहा गया है कि विभिन्न जन संवादों माध्यमों तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्राप्त सूचना के आधार पर वर्तमान लोकसभा आम चुनाव 2024 में राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन कर गठबंधन धर्म के विपरीत काम किया गया है. साथ ही लोबिन द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है. इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए लोबिन को सभी पदों से पद मुक्त करते हुए पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से आगामी 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है.
जेएमएम पार्टी से बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम अपनी बेबाकी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह जेएमएम पार्टी में रहते हुए पार्टी के खिलाफ बोलने की हिम्मत रखते हैं. लंबे समय से लोबिन हेंब्रम जेएमएम पार्टी से नाराज चल रहे थे और उन्होंने राजमहल सीट से लोकसभा चुनाव 2024 में निर्दलीय लड़ने का फैसला लिया था. 7 मई के दिन लोबिन हेंब्रम नामांकन दाखिल किया था. नामांकन करने के बाद लोबिन ने कहा था कि किसी की हैसियत नहीं है कि वह गुरुजी से हमको अलग कर सके. हमारी पूरी लड़ाई ही गुरुजी के आदर्शों को स्थापित करने की है, जिस जल जंगल और जमीन की लड़ाई का दिशोम गुरु ने सिंहनाद किया था, आदिवासी-मूलवासी अस्मिता की जो हुंकार लगायी थी, हमारी पूरी लड़ाई दिशोम गुरु के उस सपनों को स्थापित करने की है, हम कल भी झामुमो के साथ थें, आज भी झामुमो के साथ ही है, हमारी जीत झामुमो की जीत है. राजमहल के इस किले को फतह कर गुरुजी के चरणों में भेंट करना है, जिस प्रकार पूरी पार्टी पर आज पिंटू और पंकज मिश्रा जैसे लोगों ने कब्जा जमा लिया है, पार्टी को उससे मुक्ति प्रदान करने की है. झामुमो को एक बार फिर से गुरुजी से आर्दशों पर आगे बढ़ाने की है. लेकिन अब इसी बीच उन्हें पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है.