रांची (RANCHI) : जमीन घोटाले मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची पीएमएलए कोर्ट की विशेष आदालत ने अंतरिम बेल देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद अब हेमंत सोरेन अपने चाचा की अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे. बता दें कि आज सुबह उन्होंने कोर्ट में याचिका दाखिल कर यह आग्रह किया था कि उन्हें अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने दिया जाये. इसके साथ ही उन्होंने कोर्ट से 13 दिनों की अंतरिम बेल भी मांगी थी. जिसपर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है.
काफई दिनों से बीमार थे राजा राम सोरेन
बता दें कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा क़े सुप्रीमो शिबू सोरेन के बड़े भाई और झारखण्ड क़े पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क़े चाचा राजा राम सोरेन का निधन हो गया. कहा जा रहा है कि काफ़ी दिनों से राजा राम सोरेन बीमार थे. लंबे समय से बीमारी से लड़ने के बाद आज उनका निधन हो गया. बताते चले कि राजा राम सोरेन रांची में ही अपने परिवार क़े साथ रहते थे.
हेमंत सोरेन कोर्ट से अंतिम संस्कार में शामिल होने कि लगाई गुहार
बता दें कि हेमंत सोरेन ने पीएमएलए कोर्ट में जमानत कि याचिका दायर कर 13 दिन की अंतरिम जमानत की गुहार लगाई है.वहीं इस पर आज कोर्ट में सुनवाई हुई. जिसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.