टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लोकसभा चुनाव में आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है. वहीं बात अगर झारखंड की करे तो झारखंड में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है. जिसमें चार लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. इसी बीच कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की पर एफआईआर दर्ज किया गया है. सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है कि उन पर मतदान केंद्र के बाहर 12 मई को सभा करने का आरोप लगा है. बता दें कि उनके खिलाफ मांडर थाना में यह मामला दर्ज किया गया है. विधायक शिल्पी नेहा तिर्की पर आईपीसी की धारा 188 और 126 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. याद रहे कि विधायक शिल्पी नेहा तिर्की मांडर विधानसभा की ही विधायक है.
11 मई शाम पांच बजे थम गया था प्रचार-प्रसार
बता दें कि झारखंड में होने वाले चौथे लोकसभा चुनाव का प्रचार 11 मई शाम पांच बजे थम गया था. और चौथे चरण की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. इस दौरान प्रचार-प्रसार करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. इसका विवरण आदर्श आचार संहिता के अध्याय 8 भी में दिया गया है. यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 126 के तहत अपराध की श्रेणी में आता है.