रांची (RANCHI): भाजपा नेता सह जिप सदस्य अनिल टाइगर को गोली मारने वाला शूटर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने उसे पिठोरिया इलाके से गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने घटना में उपयोग की गई बाइक भी बरामद कर ली है. बताया जा रहा है कि अनिल टाइगर की हत्या जमीन विवाद के चलते की गई. पुलिस हमलावर से पूछताछ कर मामले की गहनता से जांच कर रही है.
इस गोलीबारी के बाद कांके थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग घटना से स्तब्ध हैं. पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.