मोतिहारी(MOTIHARI):मोतिहारी पूर्वी चंपारण जिला के पहाड़पुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की निर्मम हत्या कर दी है.सनकी ने चारा काटने वाले गड़ासा से चारों की गर्दन काट दी है.घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.ग्रामीण चार लोगों की हत्या से स्तब्ध हैं.मृतकों में 35 वर्षीया अफरीना खातून उसकी पुत्री 14 वर्षीया अबरुन खातून,12 वर्षीया शबरुन खातून और 9 वर्षीया शहजादी खातून शामिल है.
पढ़ें पूरा मामला
घटना की जानकारी मिलने के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार,पहाड़पुर थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे, पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया है.घटना पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बाबरिया गांव की है.पुलिस आरोपी ईदू अंसारी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.बताया जाता है कि रमजान का महीना चल रहा है और बीती रात ईदु अंसारी अपने परिवार के साथ खा पीकर सो गया,जब ईदु की पत्नी और बच्चियां गहरी नींद में थे, तब वह उठा और चारा काटने वाले गड़ासा से पत्नी और तीन बच्चियों के गला को एक-एक कर काट डाला, फिर फरार हो गया.
चार लोगों की हत्या करने के बाद फरार हुआ सनकी
सुबह में आस-पड़ोस के लोगों ने जब घर में कोई हलचल नहीं देखी,तो घर में जाकर देखा,घर के आंगन में अफरीना खातून और उनकी तीन बेटियों अबरुन,शबरुन और शहजादी का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा हुआ था.इस घटना की खबर गांव में आग की तरह फैली,उसके बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई.ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के जांच में जुट गई.मिली जानकारी के अनुसार ईदु अंसारी पहाड़पुर के सरेया गांव में रहता था।चार साल पहले ईदु का परिवार बाबरिया गांव में आकर बस गया.ईदु छह माह पूर्व यूपी के सीतापुर जेल से छूट कर घर आया था.
पहले भी कर चुका है एक बेटी की हत्या
वहीं लोगों ने बताया कि लगभग सात साल पहले वह परिवार समेत दिल्ली से ट्रेन से आ रहा था,उसी दौरान उसने अपनी पत्नी और बच्ची को ट्रेन से फेंक दिया था,जिसमे उसकी एक बेटी की मौत हो गई थी, जिस मामले में वह जेल गया था.ईदु मियां ने दो शादियां की थी.पहली पत्नी की बीमारी की वहज से मौत होने की बात बतायी जा रही है,जिससे उसको दो पुत्र हैं.दोनों बाहर रहते हैं.पहली पत्नी की मौत के बाद ईदु मियां ने दूसरी शादी पश्चिमी चंपारण जिला के जगदीशपुर थाना क्षेत्र स्थित झखरा गांव में की,जिससे उसे चार बेटियां हुई,लेकिन उसने ट्रेन से फेंक कर एक बेटी की हत्या कर दी थी, ग्रामीणों के अनुसार वह साइको है.उसका व्यवहार कुछ असमान्य है.
पढ़ें मामले में डीएसपी ने क्या कहा
अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा.जहां तीन बच्ची और एक महिला का शव पड़ा था।आरोपी पति ईदु अंसारी फरार है.एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है.घटना की जांच की जा रही है.ईदु मियां छह माह पूर्व जेल से छुटकर आया है.चार साल पहले उसका परिवार यहां आकर बस गया था.ईदु मियां की यह दुसरी पत्नी थी.डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना की वजह पति-पत्नी का विवाद है, क्योंकि पूर्व में भी पत्नी को बच्ची को ट्रेन से फेंका गया था,जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई थी.जिस मामले में ईदु अंसारी जेल गया थाय