रांची(RANCHI): कैश कांड मामले में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आज दूसरे दिन भी ईडी दफ्तर में उनसे पूछताछ हो रही थी. करीबन छह घंटे के पूछताछ के बाद आज Ed ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद मेडिकल टीम को बुलाकर उनकी स्वास्थ्य की जांच कराई जाएगी. फिर देर रात या अहले सुबह उन्हें ईडी की विशेष अदालत में पेश कर ईडी कोर्ट से रिमांड की मांग करेगी. कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद आलामगीर आलम से पैसे से जुड़े कलेक्शन को ईडी तलाशने की कोशिश करेगी.
14 मई को नौ घंटे हुई थी पूछताछ
बता दें कि मंत्री से पहले दिन यानी 14 मई को ईडी ने नौ घन्टे पूछताछ की थी.लेकिन सवालों की फेहरिस्त लंबी थी साथ ही कई सवालों के जवाब मंत्री ने खुल कर नहीं दिया.जिसके बाद दूसरे दिन भी उन्हें ईडी दफ्तर आने को कहा गया था. इसी कड़ी में आज करीब 12 बजे मंत्री ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंच गए थे.
बता दे कि 6 मई को ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके नौकर के ठिकानों से 37 करोड रुपए बरामद किए थे. इसी बीच ईडी ने संजीव लाल के सचिवालय स्थित कार्यालय से 500 नोट के बंडल भी बरामद किए थे. इसके बाद ईडी ने समन भेज कर मंत्री आलमगीर आलम को पूछताछ के लिए बुलाया था.