टीएनपी डेस्क (TNP DESK): CBSE ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 36 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है. इसमें सबसे खास बात यह है कि CBSE ने झारखंड औऱ बिहार के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. ये सभी स्कूल बोर्ड के पटना जोन के अंतर्गत आते हैं. इनमें बिहार के 26 और झारखंड के 10 स्कूल शामिल हैं. बोर्ड ने इन सभी स्कूलों की सूची अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है.
बच्चों के अभिभावकों से ज्या फिस लेने के कारण बोर्ड ने लिया निर्णय
जानकारी देते हुए बोर्ड ने कहा है कि ये तमाम स्कूलों जिन्हे बंद किया गया है. ये सभी स्कूल छात्रों से स्कूल फिस के नाम पर मोटी रकम वसूला करते था. लेकिन शिक्षा और छात्रों की सुविधा में किसी भी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया करते थे. जिस कारण बोर्ड ने जांच के जरिए ऐसे स्कूलों की पहचान कर सभी 36 स्कूलों की मान्याता रद्द कर दी है.
आखिरी बार 10वीं की परीक्षा लेने की दी अनुमति
हालांकि बोर्ड के इस फैसले के बाद सभी स्कूलों के छात्र औऱ अभिभावकों की चिंत बढ़ गई है. दरअसल जिन स्कूलों को बोर्ड ने बंद करने का निर्णय लिया है. उन स्कूलों में 7 हजार से अधिक बच्चें 10वीं की परिक्षा देने वाले हैं. तो ऐसे में बोर्ड ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए एक अहम निर्णय लेते हुए. आखरी बार इन सभी 36 स्कूलों को परिक्षा लेने की अनुमती दी है.