टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सिक्किम जैसी खूबसूरत प्रदेश में एक दुखद घटना घटी है. यहां के एक दर्रे में हिमस्खलन के कारण बड़ा हादसा हो गया है. जानकारी के अनुसार अभी तक 7 पर्यटकों की मौत की खबर आ चुकी है.80 से अधिक लोग वहां फंसे हुए हैं. अब जानते हैं इस घटना के बारे में विस्तार से.
प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरू
सिक्किम के नाथूला दर्रा में भारी हिमस्खलन की वजह से यहां घूमने आए पर्यटकों पर आफत आ गई. नाथूला दर्रा काफी प्रसिद्ध दर्रा है. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं. इस समय भी बड़ी संख्या में पर्यटक यहां घूमने के लिए आ रहे हैं. बर्फबारी बेशक हो रही है लेकिन मौसम बहुत ही आकर्षक है. ताजा जानकारी के अनुसार बर्फबारी और हिमस्खलन के कारण यहां हादसा हो गया है. बर्फबारी के कारण बहुत सारे पर्यटन वाहन फस गए हैं. स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.समाचार एजेंसी के अनुसार लगभग दो दर्जन पर्यटकों को खतरनाक जगह से सुरक्षित निकाल लिया गया है. बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO)के जवानों ने जहां की सड़कों पर से बर्फ हटाने में तत्परता दिखाई.हिमस्खलन में फंसे 360 पर्यटकों को निकाला गया. 84 वाहनों को भी सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया है.
सिक्किम पुलिस के अनुसार सीमा सड़क संगठन के जवानों की मदद से हिमस्खलन में फंसे पर्यटकों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इस काम में थोड़ी परेशानी आ रही है लेकिन जो लोग लापता हैं उनको भी खोज निकाला जाएगा. बहुत सारे पर्यटकों के बर्फ के नीचे दबे होने की आशंका है. स्थानीय प्रशासन के अनुसार कई राज्यों के पर्यटक यहां भ्रमण के लिए आए हुए हैं.