TNP DESK- बचपन की पढ़ाई को जब हम याद करते हैं तो सबसे पहले एक ही कविता हमारे दिमाग में आता है जॉनी जॉनी यस पापा.... हम सभी के बचपन की सबसे मजेदार कविता यही है. लेकिन अब इस कविता का भोजपुरी वर्जन बनाया गया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हम सभी बचपन से जॉनी जॉनी यस पापा कविता को गाते और सुनते आ रहे हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर इस कविता का जो भोजपुरी वर्जन वायरल हो रहा है उसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि एक लकड़ी पियानो पर बैठकर इंग्लिश की इस कविता को भोजपुरी वर्जन में बड़े ही सुरीली अंदाज में गा रही है. लड़की ने इस कविता में म्यूजिक भी खुद से ही दिया है. आप भी सुनिए लड़की के इस कविता का भोजपुरी वर्जन
Bhojpuri version sounds better than the original 🤩 pic.twitter.com/VRm1i4d9ya
— कुंभकरण (@_kumbhkaran) February 21, 2025
जॉनिया रे जॉनिया,
हां बाबू जी,
चीनी खेले बानी
ना बाबूजी!
झूठ मत बोलिए
हां बाबूजी!
मुंहवां तो खोल, हां बाबूजी!
लोग आजकल अपने अनोखे टैलेंट से बड़ी जल्दी फेमस हो जाते हैं. उसी तरह इस लड़की का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब शेयर भी कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक लाखों में व्यूज मिल चुका है. वहीं कई लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है.