पटना (PATNA) :लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति में हर रोज एक नया मोड़ आ रहा है. अब इस कड़ी में भोजपुरी सिंगर पवन सिंह भी सुर्खीया बिटोड़ रहे है. हाल ही में बीजेपी ने अपना पहला लिस्ट जारी कर अपने प्रत्याशी की घोषणा की थी. जिसमें पवन सिंह को आसनसोल से टिकट दी गई थी. लेकिन पवन सिंह ने वहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. इसी कड़ी में पवन सिंह ने काराकाट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.
एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
“माता गुरुतरा भूमेरू” अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी माँ से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूँगा । मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट,बिहार से लड़ूँगा ।
— Pawan Singh (@PawanSingh909) April 10, 2024
जय माता दी@ANI @aajtak @timesofindia @indiatvnews @ndtv @ABPNews…
उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा कि “माता गुरुतरा भूमेरू” अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा. मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट,बिहार से लड़ूंगा. जय माता दी.
चर्चा का बाजार हुआ गर्म
वहीं उनके इस ऐलान के बाद से चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. बता दें काराकारट से एनडीए की तरफ से उपेंद्र कुशवाहा तो महागठबंधन की तरफ से भाकपा माले के राजाराम सिंह को उम्मीदवार बनाया है. पवन सिंह के ऐलान के बाद एक बार फिर से कयासों का बाजार गर्म हो गया है कि क्याकि भाजपा ने यहां से पहले ही अपना उम्मिदवार घोषित कर दिया है. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे है पवन सिंह निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे.