बिहार : बिहार के भोजपुरी स्टार गायक पवन सिंह को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बता दे की पवन सिंह काराकाट लोक सभा से एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे. पवन सिंह पर दल विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की बात कही गई है. बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आदेश पर उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है.
भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा ने पवन सिंह के नाम से चिट्ठी जारी किया. इसमें उन्होंने लिखा है कि लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के अधिकार प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के विकास में पवन सिंह चुनाव लड़ रहे थे. उनका यह काम दल विरोधी है. इस कारण पार्टी की छवि धूमिल हुई है. इसीलिए दल विरोधी काम करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के निर्देश पर इन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाता है.
आपको बता दे की पवन सिंह काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला लिया था. इससे पहले भाजपा ने उन्हें आसनसोल लोकसभा का टिकट दिया था लेकिन पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. इसके बाद उन्होंने अगले ही दिन घोषणा की कि वह चुनाव लड़ेंगे लेकिन वह बिहार के आरा से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन जब आरा से केंद्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद आरके सिंह को टिकट दिया गया तब पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था.